
Digital Rape: नोएडा में बुजुर्ग ने किया नाबालिग लड़की से 'डिजिटल रेप', गिरफ्तार
Zee News
Digital Rape: 80 वर्षीय व्यक्ति को 17 साल की एक लड़की के साथ सात साल की अवधि तक कथित तौर पर 'डिजिटल दुष्कर्म' किया. आरोप है कि पीड़िता जब 10 साल की थी तब से ही उत्पीड़न का यह सिलसिला शुरू हो गया था.
नोएडा: नोएडा पुलिस ने रविवार को एक 80 वर्षीय व्यक्ति को 17 साल की एक लड़की के साथ सात साल की अवधि तक कथित तौर पर 'डिजिटल दुष्कर्म' किया. उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला 'डिजिटल दुष्कर्म' में आरोपी व्यक्ति अपने हाथों, उंगलियों, पैर के अंगूठे या किसी अन्य वस्तु का उपयोग करता था. मौरिस राइडर के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति पर पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया गया था.
More Related News