
DIG इरशाद वली के आदेश पर भड़की कांग्रेस, बीजेपी बोली तालीबान भेज दो कांग्रेसियों को
Zee News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर डीआईजी इरशाद वली के आदेश पर सियासत होने लगी. कांग्रेस इस आदेश को तालीबानी एक्ट से जोड़ा है तो वहीं बीजेपी ने कहा कि सवाल उठाने वालों को तालीबान भेज देना चाहिए.
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर डीआईजी इरशाद वली के आदेश पर सियासत होने लगी. कांग्रेस इस आदेश को तालीबानी एक्ट से जोड़ा है तो वहीं बीजेपी ने कहा कि सवाल उठाने वालों को तालीबान भेज देना चाहिए. डीआईजी इरशाद वली ने भोपाल में प्रदर्शन करने आने वालों से पूछताछ की बात कही थी. उनके इसी बयान से मामले में तूल पकड़ लिया है. बीजेपी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह तालिबानी एक्ट है. सरकार आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है. ये दुर्भाग्य की बात है कि पहले विधानसभा नहीं चलने दिया जाता है और अब जब लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं तो उसे दबाने की कोशिश की जा रही है. चाहे वह चयनित शिक्षकों की बात हो या अन्य हड़लताल की. सरकार किसी आवाज को उठाने नहीं देना चाहती. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी आशीर्वाद यात्रा निकालती है तो पुलिस उनसे नहीं पूछती है. आम लोगों को रोका जाता है, जो अपनी हक की लड़ाई के आ रहे हैं.More Related News