
Dhanbad Judge Death: CBI झारखंड HC में किया खुलासा- आटो ड्राइवर ने जानबूझकर मारी टक्कर
Zee News
इसी साल 28 जुलाई को धनबाद में जिला जज उत्तम कुमार को सुबह मार्निंग वॉक दौरान ऑटोरिक्शा वाले ने टक्कर मारी थी, जिससे जज उत्तम कुमार की मौत हो गई थी.
रांची: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट को आज बताया कि ऑटो ड्राइवर ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी. सुनवाई के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा की सीबीआई हर एंगल पर जांच करेगी. जांच जारी है और कोई भी एंगल नही छोड़ा जाएगा. इसके बाद कोर्ट ने अगले हफ्ता सीबीआई को पेश रफ्त रिपोर्ट पेश करने का हुक्म जारी किया.
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस हादसे का विश्लेषण और घटना के मकाम के रिकंस्ट्रक्शन, सीसीटीवी फुटेज की जांच और उपलब्ध फोरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि उत्तम आनंद का जानबूझकर दो लोगों ने निशाना बनाकर कत्ल कर दिया था.
More Related News