
Dhanbad Judge Death Case: हरकत में आई सीबीआई की एसआईटी टीम, जल्द करेगी ADJ की पत्नी से मुलाकात
Zee News
ADJ Uttam Anand Case: एजेंसी राज्य पुलिस द्वारा की गई जांच का विवरण भी एकत्र करती है और जल्द ही न्यायाधीश की पत्नी से मुलाकात करेगी और उसका बयान भी लेगी.
Dhanbad: धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) की मौत की जांच अपने हाथ में लेने के एक दिन बाद दिल्ली से केंद्रीय जांच ब्यूरो की एसआईटी की 20 सदस्यीय टीम हरकत में आ गई है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटनाक्रम से जुड़े सीबीआई (CBI) के एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसआईटी गुरुवार को धनबाद पहुंची थी और झारखंड पुलिस एसआईटी द्वारा दर्ज मामले के दस्तावेज जुटाना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एजेंसी राज्य पुलिस द्वारा की गई जांच का विवरण भी एकत्र करती है और जल्द ही न्यायाधीश की पत्नी से मुलाकात करेगी और उसका बयान भी लेगी. अधिकारी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और धनबाद सदर थाने में जांच से जुड़े कई लोगों से भी मुलाकात की.More Related News