
Dhanbad Judge Death Case: उत्तम आनंद की मौत के मामले में CBI सख्त, 2 आरोपियों से की पूछताछ
Zee News
Dhanbad Judge Death Case:जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, हम झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
Dhanbad: धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद (Uttam Anand) की मौत की जांच अपने हाथ में लेने के तीन दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले के संबंध में दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें 5 दिन की एजेंसी की हिरासत भेजा गया था. बता दें कि धनबाद की एक अदालत ने शुक्रवार को लखन वर्मा और राहुल वर्मा को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था. जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, हम झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. एजेंसी को झारखंड पुलिस की एसआईटी से मामले की फाइलें, उनके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और उनके मोबाइल की लोकेशन हिस्ट्री मिली है, जो पहले मामले की जांच कर रही थी.More Related News