
Dhanbad: FIR दर्ज कराने पहुंची महिला को पुलिस की धमकी, कहा- रिपोर्ट लिखेंगे तो करेंगे कुछ ऐसा
Zee News
Dhanbad News: पुलिस की तरफ से कहा गया कि 'अगर तुम केस करेगी तो तुम्हारे पति के खिलाफ पुराना केस खुल जाएगा और तुम्हारे पति को गिरफ्तार करना पड़ेगा'. ऐसा सुनते ही महिला डर गई और मुकदमा करने का ख्याल बदल दिया
Dhanbad: झारखंड के धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. दरअसल, बाघमारा के हरिणा इलाके में एक महिला अपनी बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन उसे न्याय की जगह धमकी मिल रही है. जानकारी के अनुसार, मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. यहां महिला और उसकी 8 साल की बच्ची को उसके चाचा ससुर और चाची सास घर से निकालने पर अमादा हैं. बताया जा रहा है कि 25 फरवरी को कुछ स्थानीय दबंगों के साथ आरोपी चाचा और चाची महिला के घर आ धमके. आरोप है कि इस दौरान चाचा-चाची और उनके गुर्गों ने महिला के पति को पीटा और महिला के साथ बदतमीजी की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, महिला ने थाने में शिकायत करने की हिम्मत तो की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने महिला के सामने केस करने की कीमत भी रख दी.More Related News