
Dhanbad: प्रेम-प्रसंग मामले में युवक ने लगाई फांसी, लड़की के परिजन पर लगा हत्या का आरोप
Zee News
Dhanbad Crime: रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने कहा कि 'पेड़ पर युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे है और पेड़ से लटकते युवक का शव पाया गया.
Dhanbad: धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतगर्त जमुवाटाड़ पंचायत के तारटाड़ में चन्दन सिंह (21) नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह युवक के परिजन ढूढ़ते हुए जंगल की तरफ पहुंचे तो पेड़ से झूलते हुए युवक को पाया. शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. साथ ही, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. वहीं, मृतक युवक की मां शीतल देवी ने बताया कि 'चन्दन सोमवार शाम को खाना खाकर घर से निकला था. बहुत देर तक नहीं आने पर खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उनका बेटा नहीं मिला. इसी कम्र में आज सुबह फिर खोजने निकलने पर जंगल में उसे पेड़ से लटके हुए पाया. 'उन्होंने बताया कि 'उनके बेटे का गांव की ही एक लड़की से 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन ने उनके बेटे तथा उसे मारने की धमकी दी थी और इसी बीच उनके बेटे की हत्या की गई है.'More Related News