
Dengue Test के लिए प्राइवेट लैब नहीं वसूल पाएंगी मनमाना चार्ज, DM लखनऊ ने रेट किए फिक्स
Zee News
डेंगू के प्रकोप के बीच प्राइवेट लैब की मनमानी पर शिकंजा कस गया है. जिला प्रशासन लखनऊ ने डेंगू की जांच (Dengue Test) के लिए रेट फिक्स कर दिए हैं.
लखनऊ: प्राइवेट पैथोलॉजी (Private Pathology) अब डेंगू की जांच (Dengue Test) के लिए मनमाने रुपये नहीं वसूल पाएंगी. जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश (DM LKO Abhishek Prakash) ने इस बाबत आदेश जारी किया है. डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अब तक प्राइवेट पैथोलॉजी अलग-अलग रेट पर डेंगू टेस्ट कर रहे थे. कई लैब बहुत ज्यादा चार्ज वसूल रहे थे लेकिन अब सभी लैब के लिए रेट फिक्स कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जो लैब तय चार्ज से ज्यादा वसूलेंगे तो उन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा डेंगू जांच (Dengue Test) के लिए जारी अधिकतम दरों का विवरण इस प्रकार है-More Related News