
Delta Plus Variant: संक्रमण रोकने फिर से Restrictions लगाने पर मजबूर हुईं सरकारें, जानें हर States का हाल
Zee News
कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट कई राज्यों में पहुंच चुका है. लिहाजा राज्यों की सरकारें इसे रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रही हैं. साथ ही विभिन्न उपाय भी कर रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर घटने से मिली राहत डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के बढ़ते मामलों ने छीन ली है. कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. पूरे देश में इस घातक वेरिएंट के अब तक 50 से ज्यादा केस मिल चुके हैं. ताजा मामले फरीदाबाद और चंडीगढ़ में दर्ज हुए हैं. शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट का पहला केस मिला है. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिए कुल 50 नमूने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के प्रयोगशाला में भेजे गए थे. वहीं वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्य इसे रोकने के लिए जुट गए हैं. राज्य सरकारें एक बार फिर से प्रतिबंधात्मक कदम उठाने पर मजबूर हो गईं हैं. जानते हैं कि किन राज्यों में क्या कदम उठाए जा रहे हैं.More Related News