
Delhi Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, लोगों को सख्त गर्मी से मिली राहत
Zee News
Delhi Weather Update: वेदर डिपार्टमेंट ने अगले दो घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश होने का इमकान जताया है.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार रात को बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वेदर डिपार्टमेंट ने अगले दो घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश होने का इमकान जताया है. इससे पहले रात करीब 10:45 बजे मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने बताया था कि अगले दो घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, दिल्ली में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. दिल्ली में गुरुवार को इस महीने चौथे दिन लू चली.More Related News