![Delhi Weather: राजधानी व NCR का मौसम अचानक बदला, हल्की बारिश से मौसम सुहाना, पढ़ें- IMD का अपडेट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/13/2778927-delhi-ncr.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Delhi Weather: राजधानी व NCR का मौसम अचानक बदला, हल्की बारिश से मौसम सुहाना, पढ़ें- IMD का अपडेट
Zee News
Delhi NCR Weather: जैसा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया था, शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश हुई. आरके पुरम, इंडिया गेट, पंडित पंत मार्ग और मुनिरका सहित दिल्ली के कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.
Delhi NCR Weather: मौसम में अचानक आए बदलाव से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली. शहर में कई हफ्तों की चिलचिलाती गर्मी के बाद झमाझम बारिश हुई और तेज हवाएं अभी भी चल रही हैं. IMD ने पहले दिन में बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर सहित दिल्ली और NCR क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और भारी तीव्रता वाली आंधी की भविष्यवाणी की थी. | Delhi: Relief from heat as National Capital witnesses sudden weather change.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.