
Delhi-UP में घर में ही मनेगी होली, जानिए देश के दूसरे राज्यों में क्या है पाबंदी?
Zee News
होली (Holi) को लेकर स्थिति बन रही है कि राज्य एक बार फिर पाबंदियां लगा रहे हैं. कोरोना फिर से बढ़ रहा है. देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं.
नई दिल्लीः होली का त्योहार करीब है. 22 मार्च से होलाष्टक (Holashtak) प्रारंभ हो चुका है और आने वाली 28-29 मार्च में होलिका दहन (Holika Dahan) और होली (holi) का उत्सव मनाया जाएगा. जैसे-जैसे होली का त्योहार करीब आ रहा है कोरोना संकट एक बार फिर बढ़ रहा है. कोरोना लॉकडाउन के एक साल बाद स्थिति यह है कि देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं.More Related News