
Delhi Unlock 3: अगले हफ्ते से खुल सकते हैं Salons और Weekly Markets, कुछ अन्य राहत भी संभव
Zee News
Delhi Unlock 3: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार (Delhi Government) अगले सप्ताह से सैलून और वीकली मार्केट खोलने की अनुमति प्रदान करने जैसी और छूट दे सकती है. वहीं जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है.
नई दिल्ली: राजधानी में कोविड-19 (Covid-19) के नये मामलों में लगातार कमी होने और इसको लेकर स्थिति बेहतर होने को ध्यान में रखते हुए प्राधिकारियों द्वारा अगले सप्ताह से सैलून और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान किये जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले सप्ताह बाजारों, मॉल और दिल्ली मेट्रो को खोलने की घोषणा करते हुए कहा था कि यदि राजधानी में कोरोना की स्थिति बेहतर होती है तो आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार इस बात की संभावना है कि दिल्ली सरकार अगले सप्ताह से सैलून और वीकली मार्केट खोलने की अनुमति प्रदान करने जैसी और छूट दे सकती है. इसके अलावा जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले सरकार ने लॉकडाउन के तहत लागू पाबंदियों को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाते हुए निर्माण कार्य और कारखानों को खोलने की इजाजत दी थी.More Related News