
Delhi Unlock: दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, CM Arvind Kejriwal ने बताया- क्या-क्या खुलेगा
Zee News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों (Coronavirus in Delhi) में लगातार कमी आ रही है और गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 1072 केस आए थे, जबकि 117 मौतें दर्ज की गई.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया, 'दिल्ली में 31 मई से निर्माण गतिविधियों की बहाली और कारखानों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है. लेकिन वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.'More Related News