
Delhi University: एक बार फिर टाले गए फाइनल ईयर के एग्जाम, अब 7 जून से होंगी ऑनलाइन परीक्षा
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) का असर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की सालाना परीक्षाओं (Annual Exam) पर भी पड़ गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आखिरी वर्ष के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 7 जून तक के लिए टाल दी हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) का असर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की सालाना परीक्षाओं (Annual Exam) पर भी पड़ गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के आखिरी वर्ष के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 7 जून तक के लिए टाल दी हैं. इनके साथ ही सभी कोर्सेज की सेमेस्टर एग्जाम भी टाल दिए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया. यह दूसरी बार है, जब यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं को टाला है.More Related News