![Delhi Republic Day Parade: मेरठ की बेटी आंचल शर्मा करेंगी परेड में नौसेना दस्ते को कमांड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/01/26/1028909-delhi-republic-day-parade.jpg)
Delhi Republic Day Parade: मेरठ की बेटी आंचल शर्मा करेंगी परेड में नौसेना दस्ते को कमांड
Zee News
रिहर्सल में आंचल के नेतृत्व को देखकर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. कंकरखेड़ा स्थित यूरोपीयन एस्टेट सोसाइटी में आंचल शर्मा का परिवार रहता है.
मेरठ: Delhi Republic Day Parade- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित परेड में मेरठ की बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा की अगुवाई में नौसेना के माचिर्ंग दस्ते को कमांड करेगी. मेरठ की बेटी ने अपने शौर्य और कड़ी मेहनत से जिले के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
रिहर्सल में आंचल के नेतृत्व को देखकर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. कंकरखेड़ा स्थित यूरोपीयन एस्टेट सोसाइटी में आंचल शर्मा का परिवार रहता है. आंचल शर्मा पिछले पांच साल से नौ सेना में सेवारत हैं. चार साल में किसी महिला कमांडर को यह जिम्मेदारी मिली है. जिसमें नौसेना दस्ते को गणतंत्र दिवस परेड में आंचल शर्मा लीड कर रही हैं. आंचल के पिता अम्बरीष कुमार सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हैं. अब वह शिक्षक हैं. मां अनीता गृहणी हैं. भाई अमित कुमार भी शिक्षक हैं. आंचल के पति मयंक भी नौ सेना में ले. कमांडर हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.