Delhi Pollution: खतरनाक स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, 1,000 पार हुआ AQI
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी स्कूलों में अगले आदेश तक कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने की बात कही है, हालांकि 10वीं और 12वीं की क्लासेज स्कूलों में ही ऑफलाइन लगेंगी.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. वायु प्रदूषण को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. 2 दिनों से तेज हवा चलने के बावजूद राजधानी में AQI 1,200 के करीब पहुंच चुका है. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 95 वीरता पदक देने का ऐलान किया गया. इनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं. 2023 में दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट को भी वीरता पदक देने की घोषणा की गई है.
भारतीय रेलवे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया. इस ट्रायल के साथ उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर यात्री सेवा शुरू करने से पहले सभी तकनीकी जांच और परीक्षण पूरे हो गए हैं. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर स्टेशन तक दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज पर किया गया.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक हथियार फैक्ट्री में धमाका हुआ. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी फैक्ट्री में 13 से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि ये विस्फोट जवाहर नगर इलाके में फैक्ट्री के लॉन्ग टर्म प्लानिंग (LTP) सेक्शन में हुआ.
Vegetarian Population: भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा शाकाहारी आबादी है, जहां 20-30% लोग मांस नहीं खाते हैं. यह धार्मिक मान्यताओं से प्रभावित है, खासकर हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों के बीच, जो अहिंसा को महत्व देते हैं. भारत के समृद्ध शाकाहारी व्यंजन और सांस्कृतिक परंपराएं भी इस जीवनशैली का समर्थन करती हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक का नाम लेते ही पाकिस्तान का नाम जेहन में आने लगता है. सितंबर 2016 में जम्मू के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया था. भारत ने महज 11 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना ने इससे पहले भी कुछ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. खास बात यह है कि इनमें से एक पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी और पड़ोसी देश में की गई थी.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.