Delhi Politics: बीजेपी का केजरीवाल पर पोस्टर से वार! हिटलर से की तुलना
AajTak
दिल्ली में प्रदूषण पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली के सीएम पर पोस्टर से हमला किया है. बीजेपी नेजा तेजेंद्र पाल बग्गा ने दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगवाएं हैं, जिसमें सीएम केजरीवाल की तुलना हिटलर से की गई है. पोस्टर में राजधानी दिल्ली को गैस चैंबर बनाने का आरोप लगाया गया है. देखें कैसे दिल्ली में प्रदूषण की लड़ाई पोस्टर तक आई!
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.