
Delhi Police Encounter: उत्तम नगर लूट मामले के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, Police पर चलाई थी गोली
Zee News
Delhi Police Encounter: राजधानी में बड़ी लूट के एक मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस करीब महीने भर से इनकी तलाश में लगी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर में एनकाउंटर (Encounter) का घटनाक्रम सामने आया है. एनकाउंटर के बाद मुकुल और अंकित नाम के बदमाशों को पकड़ा गया. दोनों स्कूटी से आये थे जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगाया हुआ था. पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग की. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा. दोनों आरोपी 7 जून को उत्तम नगर के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद के यहां जबरन दाखिल हुए थे. आरोपियों ने हथियारों के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लॉकर खुलवाया और 8 लाख के गहने और करीब 5 लाख कैश ले गए थे.More Related News