
Delhi Nursery Admission 2021: जारी हुई पहली Merit List, स्कूलों की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नाम
Zee News
दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट (Nursery Admission Merit List 2021) जारी हो गई है. अगली मेरिट लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में नर्सरी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट (Nursery Admission Merit List 2021) शनिवार को जारी कर दी गई है. दिल्ली के लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की यह पहली लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई है. अभिभावक स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों ने स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर भी यह लिस्ट लगाई गई है. दिल्ली में नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई है और एक अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में प्राथमिक कक्षाओं के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की यह प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी और 1 अप्रैल से कक्षाएं प्रारंभ होंगी.More Related News