
Delhi-NCR के साथ इन इलाकों में होने वाली है बारिश, जानिए कब ले सकता है मौसम अंगड़ाई
Zee News
आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के साथ यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई है. दिल्ली एनसीआर में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है, वहीं कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के लोग बीते करीब 1 हफ्ते से भीषण गर्मी को झेल रहे हैं, अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली एनसीआर इलाके में शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने दिल्ली में मौसम खराब होने की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा आईएमडी ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात या सुबह तक बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है. अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ देर रात तक बारिश की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.More Related News