
Delhi: Murder के बाद लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहे शख्स को Police ने पकड़ा, Tattoo से होगी मृतक की पहचान
Zee News
Delhi Crime News: हत्या का आरोपी खुद मृतक को नहीं जानता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मामूली बात पर झगड़े के बाद उसने गला घोंट कर पीड़ित का मर्डर कर दिया.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिपालपुर से सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एक फोन कॉल आया. ये कॉल पीसीआर में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद ने किया था. हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि एक शख्स हत्या करने के बाद शव को रिक्शे में लेकर जा रहा था, उसको उसने पकड़ लिया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रिक्शे में एक लाश थी, जिसने नीले रंग की शर्ट, नीले रंग का लोवर और नाइकी के काले रंग के जूते पहने हुए थे. शव के पास से कोई भी ऐसी चीज नहीं बरामद हुई, जिससे उसकी पहचान हो सके.More Related News