
Delhi Metro के कई स्टेशन अस्थाई रूप से बंद, नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
Zee News
Delhi Metro update: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने कई स्टेशनों पर एंट्री गेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है और दिल्ली में कोरोना की बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं. इसके तहत रेस्टोरेंट, थिएटर और मेट्रो केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने कई स्टेशनों पर एंट्री गेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. Service Update दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए साकेत, कुतुब मीनार, कश्मीरी गेट, शास्त्री पार्क और सीलमपुर स्टेशन पर एंट्री गेट को बंद कर दिया है. हालांकि इन स्टेशनों के एग्जिट गेट खुले हैं और लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं.More Related News