![Delhi Lucknow Shatabdi Express की बोगी में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/787971-shatabdi-train.jpg)
Delhi Lucknow Shatabdi Express की बोगी में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
Zee News
दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (Delhi Lucknow Shatabdi Express) की जनरेटर कार में आग लगई गई. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 6 दमकल मौके पर पहुंचीं. करीब 1 घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.
गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर सुबह सात बजे लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) में आग लग गई. तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, इसके बाद देखा गया कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने का काम शुरू किय गया. आग से बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग बुझाई गई. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह 6:45 बजे आग लगी थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं: रेलवे![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.