
Delhi: Lockdown में बंद हुआ काम तो भगवान से बदला लेने पहुंच गया शख्स, मंदिर में की तोड़फोड़; गिरफ्तार
Zee News
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने भगवान से बदला लेने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ की और मुर्तियों को नुकसान पहुंचाया. शख्स लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण भगवान से नाराज था.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने भगवान से बदला लेने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ (Temple Vandalised) की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी विक्की मल (29) को गिरफ्तार कर लिया है. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी प्रश्नांत गौतम ने बताया, 'शनिवार सुबह करीब 9 बजे मंदिर के पुजारी ने पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) थाने की पुलिस को फोन कर सूचना दी कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और मुर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची वहां का जायजा लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भगवान शिव की मूर्ति के साथ अन्य मूर्तियों को नीचे गिरा हुआ पाया.More Related News