
Delhi: Inflammatory Speech मामले में वकील Ashwini Upadhyay को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत
Zee News
जंतर मंतर पर विवादित भाषण देने के मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
नई दिल्ली: जंतर मंतर पर विवादित भाषण देने के मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में कोई भी सबूत नहीं दे पाई. इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने अश्विनी उपाध्याय को दो दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था.More Related News