
Delhi: Horror Killing में बहन-जीजा पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पति-पत्नी का एक गोत्र होने से नाराज था परिवार
Zee News
Brother Shot Sister And Her Husband: पुलिस ने जब पूरे मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि विनय और किरण ने 2020 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. इसी बात से किरण के परिवार वाले उससे नाराज चल रहे थे.
नई दिल्ली: क्या आपने कभी सुना है कि किसी बहन का भाई इतना बेरहम हो गया हो कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन की मौत का इंतजार किया हो. उसने बहन और उसके सुहाग को देखकर उनकी जान लेने के लिए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी हों. सुनने में ये बिल्कुल फिल्मी कहानी लगती है. लेकिन सच तो ये है कि ये दिल्ली शहर की वो दहशत भरी कहानी है, जिसकी हकीकत जानने के बाद मजबूत से मजबूत दिल वालों की रूह भी कांप गई. इस कहानी की शुरुआत हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक ही गोत्र के प्रेमी जोड़े से होती है, जिन्होंने अपने प्यार के आगे अपने गोत्र की बंदिशों को समझने की भूल कर दी और एक दूसरे से प्यार करने के बाद शादी कर ली. वे दोनों जमाने की नफरत से दूर दिल्ली के द्वारका में रहने लगे, लेकिन दोनों इस बात से अनजान थे कि उनके प्यार पर अभी भी अपनों का पहरा है.More Related News