
Delhi District Court Recruitment 2021:10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 2 राउंड में होगी परीक्षा
Zee News
योग्यता की बात करें तो चपरासी या ऑर्डली या डाक-चपरासी, चौकीदार और स्वीपर या सफाई कर्मचारी के पद पर के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना लाजमी है.
नई दिल्ली: अगर 10वीं पास हैं और अदालत में काम करने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह आपके लिए ही है. दरअसल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Delhi District Court Recruitment 2021) ने कुछ पदों पर आवेदन मांगे हैं. पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट (delhidistrictcourts.nic.in) पर जाना होगा. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कोर्ट ने 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की पहली तारीख 13 अप्रैल जबकि आखिरी तारीख 18 अप्रैल तय की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट (delhidistrictcourts.nic.in) पर आवेदन के लिए लिंक 13 अप्रैल को अपलोड कर दिए जाएंगे. लिक जारी होने केबाद इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर जल्द आवेदन कर सकते हैं.More Related News