
Delhi Coronavirus Update Today: राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट भी और गिरा
Zee News
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोविड के मामलों (Delhi Coronavirus) में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6456 नए Covid-19 केस आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमण का कहर लगातार कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले (Corona New Cases) लगभग 6,500 से कम आए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है. लगातार यह तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के नए मामले 10 हजार से नीचे आए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के 62,783 एक्टिव केस हैं. पॉजिटिविटी रेट 10.40 प्रतिशत राजधानी दिल्ली के हालात ने देश को झकझोर दिया था लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6456 नए Covid-19 केस आए हैं, 262 और लोगों की मौत हुई है. शनिवार को कोरोना के 6,500 केस आए थे, जबकि शुक्रवार को कोरोना के 8,500 केस आए थे. इसी तरह शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 12 और शनिवार को 11 प्रतिशत थी. आज पॉजिटिविटी रेट 10.40 प्रतिशत तक गिर गई है.More Related News