
Delhi Corona Update: दिल्ली में 1 प्रतिशत से भी नीचे आई पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में आए 414 केस
Zee News
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) संबंधी पाबंदियों में और ढील दिए जाने की घोषणा की है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार धीमी होती जा रही है. दैनिक मामले लगातार कम हुए हैं तो संक्रमण की दर इकाई से भी नीचे आ गई है. हालात सुधरने के साथ ही राजधानी वासियों को अब सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों से राहत देने का ऐलान किया है. इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में Covid-19 के करीब 414 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर घटकर 0.5 प्रतिशत हो गई. बीते 24 घंटे में 1683 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 60 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल 6731 एक्टिव केस हैं.More Related News