
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए केस हुए कम, 24 घंटे में नए मामलों में 4 हजार का अंतर
Zee News
बीते 24 घंटों में दिल्ली में Covid-19 के 13,336 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 17364 मामले सामने आए यानी एक दिन में ही 4 हजार से अधिक मामलों की गिरावट आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार ने आम जनता से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली के हालात ऐसे बने कि अदालत ने सख्त लहजे में चिंता जाहिर की लेकिन बीते कुछ दिनों से राहत मिलने की उम्मीद जागी है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) लगातार छठवें दिन गिरावट दर्ज हुई है. Delhi reports 13,336 new cases, 273 deaths and 14,738 recoveries in the last 24 hours बीते 24 घंटों में दिल्ली में 13,336 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 17364 मामले सामने आए यानी एक दिन में ही 4 हजार से अधिक मामलों की गिरावट आई है. ये लगातार छठवां दिन था जब दिल्ली में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. इसी दौरान 14738 लोग ठीक भी हुए हैं. ऐसा दिल्ली में लगभग महीने भर बाद हुआ है जब दिल्ली में 15 हजार से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि बीते 24 घंट में 273 लोगों ने कोरोना से जंग लड़ते हुए जान गंवाई है. Total cases: 13,23,567 Death toll: 19,344 Total recoveries: 12,17,991More Related News