Delhi: AAP की रैली में कपिल सिब्बल की मौजूदगी से उठे कई सवाल, देखें रिपोर्ट
AajTak
दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महारैली में ना सिर्फ केंद्र सरकार को जमकर कोसा बल्कि सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया. यूं तो मुद्दा केंद्र का अध्यादेश था लेकिन इसी के नाम पर पर केजरीवाल ने अलग अलग मसले पर केंद्र का घेराव किया. हालांकि उनकी रैली में कपिल सिब्बल की मौजदूगी से कई सवाल भी पैदा हो रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.