
Delhi: 9 साल की बच्ची के साथ उस रात श्मशान में क्या हुआ? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Zee News
दिल्ली कैंट में 9 साल की बच्ची के साथ श्मशान में उस रात क्या हुआ? इसका कुछ हद तक पता चल गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने SIT को गुमराह करने की कोशिश की है, और असली कहानी को छिपाया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) को पुराना नांगल में 9 साल की बच्ची के गैंगरेप मामले में सीएफएसएल की रिपोर्ट (CFSL Report) मिल गई है. इस फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपियों ने पहली जांच टीम के सामने झूठ बोला है. फॉरेंसिक टीम ने जब क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो खुलासा हुआ कि वाटर कूलर में शॉर्ट सर्किट हुआ ही नहीं है. जांच में इसके ऐसा कोई सबूत टीम को नहीं मिला. जबकि पूछताछ के शुरुआती चरण में चारों आरोपियों ने दावा किया कि पीड़िता की मौत करंट लगने से हुई है. सूत्रों का कहना है कि चारों आरोपियों में से किसी को भी क्राइम ब्रांच की SIT से क्लीन चिट नहीं दी गई है. आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट किए बिना ही एसआईटी ने पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, और अब उनके खिलाफ पोस्को (POSCO) एक्ट के तहत चार्जशीट दायर करने की तैयारी की जा रही है. एसआईटी के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता को आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में 5 बजकर 42 मिनट पर देखा गया था, और रात 8 बजे बिना इजाजत लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन आरोपियों ने एसआईटी टीम को किया गुमराह करने का प्रयास किया.More Related News