
Delhi: 2 साल की बच्ची की Bariatric Surgery, डॉक्टर बोले-'नही था दूसरा रास्ता'
Zee News
Bariatric Surgery of 2 year girl: बच्ची की हालत ऐसी क्यों हुई, इसका जवाब गंगाराम अस्पताल, मैक्स अस्पताल और एम्स (AIIMS) के डॉक्टर मिलकर भी नहीं ढूंढ पाए हैं. वहीं माना जा रहा है कि इस तरह से वजन बढ़ने का कोई जेनेटिक कारण हो सकता है.
नई दिल्ली: राजधानी में बच्चों की सर्जरी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शाहदरा में रहने वाली दो साल की मासूम बच्ची का वजन इतना बढ़ गया कि उसकी जान बचाने के लिए पटपड़गंज के एक अस्पताल में उसकी बेरिएट्रिक सर्जरी () करनी पड़ी. आम तौर पर बच्चों की बेरिएट्रिक सर्जरी नहीं की जाती है. बेरिएट्रिक सर्जरी के लिए कम से कम 12 से 15 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए. हालांकि इस केस में कोई और चारा भी नहीं था. बच्ची का वजन जन्म के समय 2.5 किलो था. जन्म के बाद वजन तेजी से बढ़ना शुरु हुआ. तो 6 महीने की उम्र तक आते आते वजन 14 किलो हो गया. वेट इतना बढ़ चुका था कि एक साल और 10 महीने की उम्र से बच्ची को व्हील चेयर पर आना पड़ा. क्योंकि बच्ची के माता पिता के लिए उसे गोद में उठाना मुश्किल था. दो साल में उसका वेट 45 किलो हुआ. बच्चीअभी तक ठीक से चल भी नहीं पाती.More Related News