
Delhi: हर 15 मिनट में वारदात को अंजाम देता था खतरनाक सैंट्रो गैंग, ट्यूबवेल में बनाई थी छिपने की खुफिया जगह
Zee News
ये गैंग इतना शातिर था कि खुद को बचाने के लिए वारदात को अंजाम देने के बाद सेंट्रो कार को आग के हवाले कर दिया ताकि पुलिस सेंट्रो कार के जरिए इन लोगों तक न पहुंच सके.
नई दिल्ली: एक ऐसा गैंग जो उत्तर प्रदेश के एक ट्यूबवेल से निकल कर 50 किलोमीटर का सफर तय करके सेंट्रो कार से दिल्ली आता था और हर 15 मिनट में लूट की एक वारदात को अंजाम देता था. विरोध करने पर हत्या तक करने वाले इस सेंट्रो गैंग की तलाश पिछले दिनों दिल्ली पुलिस को बेहद सरगर्मी से थी. दिल्ली की सड़कों पर आतंक बन चुके इस गैंग की दहशत इतनी हो गई थी कि इसको पकड़ने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और सारे जिलों की पुलिस लग गई थी. लेकिन कामयाबी हाथ लगी दिल्ली की नार्थ वेस्ट पुलिस के, जिसने यूपी के अलग-अलग इलाकों में जाकर न सिर्फ इस गैंग को पकड़ा बल्कि जली हुई वो सेंट्रो कार भी बरामद की, जिसमें सवार होकर ये लोग दिल्ली आते और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस से बचने के लिए ये लोग सुनसान जगह पर बनी ट्यूबवेल में घुसकर सो जाते थे.More Related News