
Delhi: स्पेशल सेल का बदमाशों के खिलाफ क्रैकडाउन अभियान, काला झटैड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 6 मेंबर गिरफ्तार
Zee News
दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में अभियान चलाकर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए बदमाश सुपारी किलिंग, डकैती और लूट के कई मामलों में शामिल थे.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की स्पेशल सेल का हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है. स्पेशल सेल (Special Cell) ने दिल्ली के मोस्ट वांटेड बदमाश काला झटैड़ी (Kala Jhatedi) और जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में बदमाश कुलदीप फज्जा (Kuldeep Fajja) के मारे जाने के बाद से पुलिस इस गैंग से जुड़े बदमाशों के खिलाफ क्रैकडाउन अभियान चला रही है. स्पेशल सेल (Special Cell) की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट इस अभियान की अगुवाई कर रही है. यूनिट को काला झटैड़ी और जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाकी मेंबरों के खिलाफ जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 6 बदमाशों को दबोच लिया.More Related News