
Delhi: सिविल डिफेंसकर्मी को ट्रक रोकना पड़ा भारी, 1500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक
Zee News
इस घटना के बाद घायल सिविल डिफेंस कर्मी पुनीत गुप्ता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया और उसपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाबा हरिदास नगर इलाके में सिविल डिफेंसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक को रुकने का इशारा करना जानलेवा साबित हुआ. चालक ने कर्मी पर ट्रक चढ़ा दिया. इस घटना में डिफेंसकर्मी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया जो करीब 1500 मीटर तक घसीटता हुआ ट्रक के साथ आगे चला गया. इसके बाद पीसीआर वैन ने ट्रक का पीछा किया और ढिचाऊं गांव के पास चालक को दबोच लिया. वहीं घायल सिविल डिफेंस कर्मी को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया है. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुनीत गुप्ता (29) के रूप में हुई है. वह पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर इलाके में रहता था और उसकी तैनाती ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के साथ थी.More Related News