
Delhi: सिविल डिफेंसकर्मी को ट्रक रोकना पड़ा भारी, 1500 मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक ड्राइवर
Zee News
Civil defence staff mowed by truck: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के द्वारका डिस्ट्रिक्ट (Dwarka) के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुनीत गुप्ता (29) के रूप में हुई है. जिनकी तैनाती ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) के कर्मचारियों के साथ थी.
नई दिल्ली: राजधानी के बाबा हरिदास नगर इलाके में सिविल डिफेंसकर्मी (Civil Defence Staff) को तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का इशारा करना जानलेवा साबित हुआ. ट्रक ड्राइवर ने उसके इशारे की अनदेखी करते हुए उस पर ट्रक चढ़ा दिया. वारदात के दौरान सिविल डिफेंसकर्मी ट्रक (Truck) के अगले हिस्से में फंस गया जिसे आरोपी ट्रक ड्राइवर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता ले गया. खबर का पता चलते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पीसीआर ने ट्रक का पीछा किया और ढिचाऊं गांव के पास चालक को धर दबोचा. वहीं घायल सिविल डिफेंस कर्मी को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.More Related News