
Delhi: ससुराल के साथ Saddam Hussein वाली साजिश? साली और सास की मौत, पत्नी कोमा में
Zee News
Slow Poison Thallium To In Laws: आरोपी वरुण ने Google पर सर्च किया, 'How To Kill Person With Slow Poison.' इसके बाद वरुण को थैलियम नाम के धीमे जहर के बारे में पता चला. सद्दाम हुसैन भी अपने विरोधियों को मारने के लिए थैलियम का इस्तेमाल करता था.
नई दिल्ली: अंधविश्वास की वजह से पैदा हुई नाराजगी एक भरे पूरे परिवार को कैसे तबाह कर सकती है? कैसे एक खुशहाल जिंदगी जी रहा हाई प्रोफाइल परिवार एक हाई प्रोफाइल साजिश का शिकार हो जाता है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई एक वारदात के बाद पूरा देश ये सोचने को मजबूर है. दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी इलाके में एक दामाद ने अपने ससुरालवालों को मछली में मिलाकर थैलियम नाम का धीमा जहर (Slow Poison Thallium To In Laws) दे दिया. जिससे उनकी सास और साली की तड़प-तड़पकर मौत हो गई और पत्नी 26 दिनों से कोमा में पड़ी हुई है.More Related News