
Delhi: ससुरालवालों को खाने में मिलाकर दे दिया थैलियम जहर, सास-साली की मौत; पत्नी बीमार
Zee News
Man Tries To Kill In Laws with Slow Poison Thallium: थैलियम जहर का असर बहुत धीमा होता है. वरुन ने गूगल पर स्लो पॉइजन के बारे में सर्च किया था. वहीं से उसको थैलियम जहर के बारे में पता चला.
नई दिल्ली: देश की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर वरुन अरोड़ा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने ससुरालवालों को थैलियम (Thallium) जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये वारदात दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी इलाके में हुई. बता दें कि जहर की वजह आरोपी सास और साली की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है. पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया.More Related News