
Delhi: सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के नाम पर हुआ घोटाला, CBI कर रही जांच
Zee News
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मॉडर्न बनाने के नाम पर घोटाला करने की बात सामने आई है. CPWD ने विभागीय जांच पूरी करने के बाद PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ CBI को शिकायत सौंपी है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi Government Schools) को प्राइवेट स्कूलों की तरह साफ सुथरा और मॉडर्न बनाने में सरकारी घोटाला सामने आया है. आरोप है कि दिल्ली सरकार के कड़कड़डूमा (Karkarduma) इलाके के 75 स्कूली कक्षाओं को अपग्रेड करने के नाम पर घोटाला किया गया, और काट्रेंक्टर ने ना सिर्फ घटिया काम किया बल्कि तय कीमत से ज्यादा पैसे भी लिए. अब इस घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) कर रही है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में आने वाले सरकारी स्कूलों की 75 क्लास रूम को अपग्रेड करने का काम M/s Purvanchal Associates को दिया था. ये सरकारी ठेका कड़कड़डूमा कोर्ट डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नंद लाल के जरिए दिया गया था. आरोप है कि 3,97,93,780 करोड़ के बिल की बजाय दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) ने ठेकेदार को 4,52,52,253 करोड़ रुपये दिए. यानी तय कीमत से 45 लाख रुपये ज्यादा दिए गए.More Related News