
Delhi समेत देश के कई हिस्सों में नजर नहीं आया Ramadan का चांद, 14 अप्रैल को होगा पहला रोजा
Zee News
भारत के कई हिस्सों में रमजान का चांद नजर नहीं आया. लिहाजा पहला रोजा बुधवार को होगा. इस दिन मस्जिदों में भीड़ न हो इसलिए मौलानाओं ने लोगों से अपील की है कि वो घर से ही तराहवी की नमाज अदा करें.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक में स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में सोमवार को रमजान का चांद नजर नहीं आया. लिहाजा पहला रोजा 14 अप्रैल यानी बुधवार को होगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस्लामी कलेंडर के आठवें महीने शाबान का 30वां दिन होगा. वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सार्वजनिक बयान जारी कर बताया, 'उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, असम कर्नाटक और पश्चिम बंगाल समेत कई सूबों में राब्ता (संपर्क) कायम किया गया और कहीं से भी चांद नजर आने की खबर नहीं मिली है.' इसके मद्देनजर उन्होंने ऐलान किया कि पहला रोजा 14 अप्रैल को बुधवार को होगा.More Related News