
Delhi: लॉकडाउन में घर पर मिलेगी शराब? कंपनियों ने सरकार से मांगी इजाजत
Zee News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं, इसके बाद शराब बनाने वाली कंपनियों ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से शराब की Home Delivery की अनुमति मांगी है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को छह दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं, जिस कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा है. शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद शराब बनाने वाली कंपनियों ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से शराब की Home Delivery की अनुमति मांगी है. उनका कहना है कि घबराहट में लोग दुकानों पर जमा हो रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब से वंचित रहना पड़े.More Related News