
Delhi: मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग, कहा अब हिंदू आबादी है ज्यादा
Zee News
साउथ दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस के पास स्थित मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधपुर रखने की मांग तेज हो गई है. एक स्थानीय बीजेपी पार्षद के इस प्रस्ताव को नगर निगम की जोनल मीटिंग में मंजूरी मिल गई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित मोहम्मदपुर गांव (Mohammadpur) का नाम बदलकर माधवपुर रखने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद भगत सिंह टोकस (Bhagat singh Tokas) ने ये प्रस्ताव दिया है. बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस का कहना है कि मोहम्मदपुर गांव में अब हिंदुओं की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में गांव का नाम बदलकर माधवपुर कर देना चाहिए. आपको बता दें कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की जोनल मीटिंग में मंजूरी मिल गई है. अब ये प्रस्ताव दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा, जहां से इसे फाइनल अप्रूवल मिल जाएगा.More Related News