
Delhi में Extortion रैकेट पर शिकंजा, Call Girl के जरिए खींचते थे आपत्तिजनक फोटो; फिर करते थे Blackmail
Zee News
Delhi Crime Branch exposes honey trap sextortion racket with software engineer girl: इस मामले के शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति लगातार कॉल करते हुए एक करोड़ रुपये मांग कर रहा था. उसने अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्सटॉर्शन (Sextartion) रैकेट का खुलासा किया है. आमतौर पर लोगों से एक्स्टॉर्शन (Extortion) मतलब जबरन वसूली की जाती है. लेकिन साइबर दुनिया के शातिर अब ऐप (App) के जरिए भी बड़े पैमाने पर लोगों को ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे हैं. पुलिस ने एप्प के जरिये अलग तरह के एक्सटॉरशन करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. उगाही के इस धंधे में पढ़े लिखे युवक और युवतियां भी शामिल थे. बता दें कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी महिला मित्र के साथ रैकेट चला रहा था. पुलिस के बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड राजकिशोर सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो गुरुग्राम में स्पा (Spa) भी चलाता था.More Related News