
Delhi में Corona की चौथी लहर, लॉकडाउन की संभावना पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
Zee News
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन पर फैसला लेने से पहले सरकार सभी पहलुओं पर विचार करेगी.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि शहर में कोरोना (Coronavirus) की चौथी लहर चल रही है. इसके बावजूद दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की अभी कोई संभावना नहीं है. अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है तो सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही इस आखिरी विकल्प पर फैसला लिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अब तक आ चुके कोरोना के तीन पीक को बखूबी संभाला है. इस बार भी उम्मीद है कि शहर के लोग सहयोग करेंगे और इस चौथी लहर को भी हरा देंगे.More Related News