
Delhi में स्कूली शिक्षा को लगेंगे पंख, अंतरराष्ट्रीय स्तर के 20 स्कूल खोलने जा रही केजरीवाल सरकार
Zee News
दिल्ली (Delhi) सरकार ने स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए नया कदम उठाया है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) सरकार ने स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए नया कदम उठाया है. वह 15 अगस्त 2021 तक 20 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को लांच करेगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि इन स्कूल में स्टेम के 8 स्कूल, हयूमैनिटिज़ व 21वीं सेंचुरी हाई एन्ड स्किल्स के 5-5 स्कूल और विज़ुअल- परफॉर्मिंग आर्ट्स के 2 स्कूल शामिल हैं. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के इन स्कूलों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) , हयूमैनिटिज़, विज़ुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स और 21वीं सेंचुरी हाई एन्ड स्किल्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों को एक एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा. स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से एफिलिएटेड होंगे.More Related News