
Delhi में सोमवार रात 10 बजे से Lockdown लागू, ये चीजें 26 अप्रैल तक रहेंगी पूरी तरह से बंद
Zee News
आज रात 10 बजे के बाद पूरी Delhi अगले 6 एक दिनों के लिए लॉक हो जाएगी. इस दौरान सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही आने जाने की अनुमति होगी.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू हुई दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी गई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेशानुसार, सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू हो जाएंगी जो अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल तड़के पांच बजे तक जारी रहेंगी. इस दौरान किन-किन लोगों को आवाजाही और कामों को अनुमति होगी और किस की नहीं, आइए जानते हैं... 1. दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार और उसके स्वायत्त या अधीनस्थ कार्यालयों और पीएसयू के अधिकारियों को वैध आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट होगी. वहीं, दिल्ली सरकार के कार्यालय, स्वायत्त निकाय, निगम आदि बंद रहेंगे. हालांकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और सभी संबंधित स्वास्थ्य प्रतिष्ठान लॉकडाउन के दौरान ही खुले रहेंगे.More Related News