
Delhi में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से Mahavir Chakra चोरी, CCTV में रिकॉर्ड हुई चोरों की करतूत
Zee News
पाकिस्तान को वर्ष 1948 में पटखनी देने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) के घर से चोरों ने महावीर चक्र (Mahavir Chakra) चुरा लिया. पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिनसे वह चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली: बहादुरी के लिए देश का सर्वोच्च परमवीर चक्र या महावीर चक्र (Mahavir Chakra) हासिल करना हरेक सैनिक का सपना होता है. ऐसे में अगर स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी किसी सैनिक का महावीर चक्र चोरी हो जाए तो इसकी पीड़ा वह ही समझ सकता है. चोरों ने दिल्ली में रहने वाले सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) का महावीर चक्र (Mahavir Chakra) चोरी कर लिया है. चोरी करने वाले दोनों चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस इस फुटेज के सहारे चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं सैनिक का परिवार इस चोरी के बाद से परेशान है.More Related News