
Delhi में पनपा जल संकट, Haryana से पानी मांगने के लिए SC पहुंची दिल्ली सरकार
Zee News
गर्मी पीक पर पहुंचने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में पानी का संकट (Delhi Water Crisis) गहरा गया है. केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने यमुना में पानी का बहाव कम कर दिया है.
नई दिल्ली: गर्मी पीक पर पहुंचने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में पानी का संकट (Delhi Water Crisis) गहरा गया है. केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने यमुना में पानी का बहाव कम कर दिया है. जिससे दिल्ली (Delhi) में पानी का संकट खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि वर्ष 1965 के बाद पहली बार यमुना का जल स्तर इतना घटा है. इसकी वजह से दिल्ली में रोजना 100 एमजीडी पानी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से पानी नहीं छोड़े जाने के चलते यमुना का जल स्तर 7.5 फीट तक कम हो गया है.More Related News